केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज नई दिल्ली में आगामी केंद्रीय बजट 2021-22 के संबंध में सामाजिक क्षेत्र के स्टेक होल्डर संग बजट पूर्व चर्चा कर रही हैं। इस बैठक में वित्त मंत्री के अलावा वित्त सचिव डॉ. ए.बी. पाण्डेय, सचिव, डीईए, तरुण बजाज व अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के प्रकोप देखते हुए संसद का शीतकालीन सत्र इस बार नहीं बुलाया जाएगा। सरकार ने ऐलान किया है कि कोरोना वायरस के कारण इस बार संसद के शीतकालीन सत्र का आयोजन नहीं किया जाएगा। सरकार अब सीधा जनवरी में संसद का बजट सत्र बुलाएगी।
Union Finance Minister Smt. @nsitharaman holding her 6th Pre-Budget consultations with Stakeholders of social sector in connection with the forthcoming Union Budget 2021-22, in New Delhi today. (1/2) pic.twitter.com/Nxh4VdhImC
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) December 17, 2020
Along with Finance Minister Smt. @nsitharaman , Finance Secretary Dr A.B. Pandey, Secretary, DEA, Shri Tarun Bajaj, CEA Shri @SubramanianKri besides other senior officials are also present in the meeting. (2/2)
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) December 17, 2020