1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. LIC की ये पॉलिसी बच्चों की पढ़ाई, शादी की चिंता कर देगी दूर; जानें एलिजिबिलिटी, प्रीमियम, मेच्योरिटी से जुड़ी हर जरूरी बात

LIC की ये पॉलिसी बच्चों की पढ़ाई, शादी की चिंता कर देगी दूर; जानें एलिजिबिलिटी, प्रीमियम, मेच्योरिटी से जुड़ी हर जरूरी बात

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

सभी आय वर्ग वाले लोग बच्चों की शिक्षा, शादी और अन्य खर्चों को लेकर चिंतित रहते हैं। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) इन्हीं जरूरतों को ध्यान में रखकर बच्चों के लिए इंश्योरेंस-कम-इंवेस्टमेंट पॉलिसी की पेशकश कर रहा है। LIC की वेबसाइट के मुताबिक कंपनी के नए ‘New Children’s Money Back Plan’ को बच्चों के शिक्षा पर होने वाले खर्च, शादी से जुड़े खर्चों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसके अलावा इस पॉलिसी के अंतर्गत बच्चों के लिए लाइफ इंश्योरेंस का कवर भी मिलता है।  

LIC की वेबसाइट पर उपलब्ध ब्राउशर के मुताबिक यह प्लान 0 से लेकर 12 साल तक के बच्चों के लिए खरीदा जा सकता है। वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक बच्चों के पैरेंट या ग्रैंड पैरेंट में से कोई भी बच्चों के लिए यह पॉलिसी ले सकता है। इस प्लान के तहत न्यूनतम न्यूनतम एक लाख रुपये के सम इंश्योर्ड के लिए पॉलिसी ली जा सकती है। दूसरी ओर, सम इंश्योर्ड के लिए कोई अधिकतम सीमा निर्धारित नहीं की गई है।

एलआईसी के न्यू चिल्ड्रेन्स मनी बैक प्लान का कुल टर्म 25 साल का होता है। इस प्लान के तहत एलआईसी बच्चे के 18 साल, 20 साल और 22 साल के होने पर बेसिक सम इंश्योर्ड की 20-20 फीसद राशि का भुगतान करती है। शेष 40 फीसद राशि का भुगतान पॉलिसी होल्डर के 25 साल पूरे होने पर किया जाएगा। इसके साथ ही सभी तरह के बकाया बोनस का भुगतान किया जाएगा।

अगर आप ग्रेस पीरियड के अंदर प्रीमियम का भुगतान नहीं करते हैं तो पॉलिसी लैप्स कर जाएगी। किसी भी लैप्स पॉलिसी को प्रीमियम का भुगतान नहीं होने की तारीख से दो साल के भीतर रिवाइव किया जा सकता है लेकिन ऐसा मेच्योरिटी से पहले होना चाहिए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...