1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. शेयर बाजार की रफ्तार तेज, सेंसेक्स ने 1000 अंकों की लगाई छलांग

शेयर बाजार की रफ्तार तेज, सेंसेक्स ने 1000 अंकों की लगाई छलांग

सप्ताह के लगातार दूसरे दिन यानि शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला है। मंगलवार को शुरूआती कारोबार में 400 से अधिक अंकों की तेजी के साथ खुलने वाला सेंसेक्स दोपहर आते-आते 1000 अंकों की छलांग लगा रहा है। वहीं, निफ्टी ने भी बड़ी बढ़त बनाए हुए है। बता दें, सेंसेक्स कल 237 अंक चढ़कर बंद हुआ था।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

सप्ताह के लगातार दूसरे दिन यानि शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला है। मंगलवार को शुरूआती कारोबार में 400 से अधिक अंकों की तेजी के साथ खुलने वाला सेंसेक्स दोपहर आते-आते 1000 अंकों की छलांग लगा रहा है। वहीं, निफ्टी ने भी बड़ी बढ़त बनाए हुए है। बता दें, सेंसेक्स कल 237 अंक चढ़कर बंद हुआ था।

सेंसेक्स आज तेज रफ्तार के साथ आगे बढ़ रहा है। दोपहर 1 बजकर 5 मिनट पर सेंसेक्स 1007 अंक या 1.05 प्रतिशत की उछाल के साथ 52605 को पार गया है। वहीं, निफ्टी दोपहर 303.05 अंकों की उछाल के साथ 15,653.30 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी और सेंसेक्स में दोनों जगह टाइटन का शेयर सबसे अधिक 6% के साथ कारोबार कर रहा था।

सुबह की बढ़त 2.30 घंटे के कारोबार होने के बाद भी कायम है। सेंसेक्स की अब कुल बढ़त 793 अंकों की हो गई है। इस तेजी के बाद सेंसेक्स 52,391 अंकों पर पहुंच गया। निफ्टी भी 257.35 अंकों की उछाल के साथ 15,607.50 पर ट्रेड कर रहा था। टायटन के शेयर निफ्टी में सबसे अधिक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।

सप्ताह के लगातार दूसरे कारोबारी दिन को शेयर बाजार ने बढ़त के साथ शुरुआत की है। आज सुबह 30 संवेदी सूचकांक वाले सेंसेक्स में आज टॉप सुबह 412.62 अंकों की उछाल देखने को मिली थी। जिसके बाद फिर से सेंसेक्स 52 हजार को पार कर गया। वहीं, निफ्टी  आज सुबह 109.70 अंकों की बढ़त के साथ 15459.85 अंकों पर खुला था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...