देश के सबसे बड़े बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें घटा दी गई हैं। एसबीआई बैंक ने कुछ अवधियों की एफडी पर मिलने वाले ब्याज में 0.15% की कटौती की है।
आपको बताते चलें कि, एसबीआई बैंक ने दो करोड़ रुपये से कम की एफडी पर नई दरें लागू कर दी हैं। बैंक ने एक से दस साल की मैच्योरिटी वाली लॉन्ग टर्म एफडी पर ब्याज दर में कटौती कर दी है।
बता दें कि, एसबीआई बैंक वेबसाइट के मुताबिक, एक साल से ज्यादा की अवधि वाली एफडी पर अब 6.1 पर्सेंट ब्याज मिलेगा, जो पहले 6.25 पर्सेंट था। साथ ही अब वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह दर 6.75 पर्सेंट से घटाकर 6.6 पर्सेंट कर दी गई है।