एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक सोमवार को सोने की कीमत बढोतरी देखने को मिली। बता दे, सोने की कीमत में 455 रुपए की बढत देखने को मिली है। क्योंकि डॉलर के मुकाबले रुपए में गिरावट आई है जिसके चलते सोने के दाम बढा दिए गए है। जिसके बाद अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने का दाम 41,610 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है।
जहां एक तरफ सोने की कीमतों में बढोतरी आई है तो वहीं चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। सोमवार को चांदी की कीमत
में 1,283 रुपये की गिरावट आई है। जिसके बाद चांदी का दाम 40,304 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है।
सोने के दाम में बढोतरी के बाद एचडीएफसी सिक्योरिटीज के विश्लेषक तपन पटेल ने कहा, दिल्ली में 24 कैरेट सोना 455 रुपए से ज्यादा महंगा हुआ है। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 36 पैसे की गिरावट पर कारोबार कर रहा था, जिसकी वजह से सोने के दाम में बढ़त दर्ज की गई।