1. हिन्दी समाचार
  2. ताजा खबर
  3. पेट्रोल-डीजल के कीमतों में जल्द ही और हो सकता है गिरावट, कीमतें आज भी रही स्थिर, जानें अपने शहर का रेट

पेट्रोल-डीजल के कीमतों में जल्द ही और हो सकता है गिरावट, कीमतें आज भी रही स्थिर, जानें अपने शहर का रेट

Petrol and diesel prices may fall further soon, prices remain stable even today; पेट्रोल और डीजल की कीमत में गिरावट देखने को मिल सकती है। क्रूड ऑयल के दाम में 21 फीसदी की गिरावट।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

नई दिल्ली : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में  बुधवार को भी कोई बदलाव नहीं किया है। पेट्रोल और डीजल की कीमत में गिरावट देखने को मिल सकती है। इसका कारण है कि इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम में 21 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। मार्च 2021 यानी 20 महीने के बाद किसी महीने में क्रूड ऑयल की कीमत में सबसे ज्‍यादा गिरावट देखने को मिली है। जिसकी वजह से डब्‍ल्‍यूटीआई और ब्रेंट क्रूड की कीमत अगस्‍त महीने के स्‍तर पर आ चुकी है। पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में वृद्धि नहीं होने से इसका सीधा असर देश के आम आदमी की जेब पर राहत के रूप में पड़ा है।

देश के मुख शहरों में दिल्ली में पेट्रोल 103.97 रुपए और डीजल 86.67 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपए और डीजल 94.14 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपए और डीजल 89.79 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपए और डीजल 91.43 रुपए प्रति लीटर लीटर बिक रहा है।

स्रोत: IOC

दरअसल विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं।

SMS के जरिए ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट

आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...