ओप्पो ने अपनी पली स्मार्टवॉच लॉन्च कर दी है। इस वॉच का नाम ओप्पो वॉच रखा गया है जो कि काफी हद तक एपल वॉच की तरह है। इस वॉच को ओप्पो ने दो साइज (41mm और 46mm) में पेश किया है। इस वॉच में गूगल वियर ओएस पर आधारित कलर ओएस दिया गया है।
इस स्मार्टवॉच के फीचर्स की बात करें तो 41mm वाली वॉच में 1.6 इंच की कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है जिसमें दो फिजिकटल बटन दिए गए हैं। वहीं 46mm वाली स्मार्टवॉच में 1.91 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। Oppo Watch को फिलहाल एंड्रॉयड सपोर्ट के साथ पेश किया है औऱ जल्द ही इसका आईओएस सपोर्ट वाला वर्जन भी पेश होगा। इस वॉच में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन वियर 2500 प्रोसेसर मिलेगा जिसमें पावर सेविंग मोड भी है।
इसके साथ ही इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित फिटनेस मोड दिया गया है। इस वॉच में ईसिम का सपोर्ट, फास्ट चार्जिंग, म्यूजिक प्लेबैक, 1 जीबी रैम और 8 जीबी की स्टोरेज दी गई है। इसकी शुरुआती कीमत करीब 15,000 रुपए है।