1. हिन्दी समाचार
  2. टैकनोलजी
  3. 6GB रैम के साथ Oppo A31 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

6GB रैम के साथ Oppo A31 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

ओप्पो (Oppo) ने अपने नए स्मार्टफोन Oppo A31 को 6GB रैम के साथ लॉन्च कर दिया है। बताते चले इससे पहले कंपनी ने 27 फरवरी 2020 को ए31 2020 को 4 जीबी रैम के साथ लॉन्च किया था। बताया जा रहा है कि, 6GB रैम के साथ इस स्मार्टफोन को कंपनी मार्च में पेश करने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसके लॉन्चिंग कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा था।

बात अगर ओप्पो A31 के इस वेरिएंट की करे तो, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,990 रुपए रखी गई है। इस स्मार्टफोन को कंपनी की आधिकारिक साइट के साथ-साथ अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। हालांकि, इस स्मार्टफोन की डिलीवरी भारत सरकार द्वारा तय किए ग्रीन और ऑरेंज जोन में होगी।

वहीं कंपनी अपने ग्राहको को इस नए फोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल है। साथ ही इस स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम के साथ मीडियाटेक हीलियो पी35 एसओसी का सपोर्ट दिया गया है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पर आधारित कलर 6.1.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

बात अगर इस फोन के कैमरों की करे तो, इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा मिला है, जिसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-2 मेगापिक्सल के अन्य सेंसर मौजूद हैं। इसके अलावा इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...