1. हिन्दी समाचार
  2. टैकनोलजी
  3. अब फेसबुक Messenger Rooms पर एक साथ कर सकेंगे 50 लोगों से वीडियो कॉलिंग

अब फेसबुक Messenger Rooms पर एक साथ कर सकेंगे 50 लोगों से वीडियो कॉलिंग

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

अब फेसबुक ने मैसेंजर रूम्स को लाइव कर दिया है। बताया जा रहा है कि मैसेंजर रूम में भी जूम की तरह फीचर्स दिए गए हैं। जिसके बाद अब कोई भी फेसबुक मैसेंजर से एक साथ 50 लोगों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सकते है।

हालांकि फेसबुक ने मैसेंजर में इस फीचर को पिछले महीने की लॉन्च किया था लेकिन अब इसे सभी के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। खास बात यह है कि मैसेंजर रूम वीडियो कॉलिंग में कोई भी सिर्फ एक इनवाइट लिंक के जरिए शामिल हो सकता है, भले ही वह फेसबुक ना इस्तेमाल करता हो।

बताया जा रहा है कि मैसेंजर रूम में यूजर्स को आग्युमेंट रियलिटी इफेक्ट्स भी मिलेंगे। इतना ही नहीं क्रियेटर के पास इस बात का विकल्प होगा कि वह रूम को किसे दिखाना और ज्वाइन करवाना चाहता है। इसके बाद वह किसी कोई भी किसी भी वक्त रूम से रिमूव कर सकेगा। 

 
बताते चले यदि आप फेसबुक मैसेंजर में रूम बनाकर लोगों से वीडियो कॉलिंग करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने फोन में फेसबुक मैसेंजर एप डाउनलोड करें। 

इसके बाद चैटिंग में जाएं। लॉगिन करने के बाद आपको नीचे की ओर people का विकल्प दिखेगा जिस पर क्लिक करते ही आपको सबसे ऊपर Creat a Room दिखेगा जिस पर क्लिक करके आप रूम बना सकते हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...