1. हिन्दी समाचार
  2. ताजा खबर
  3. एशियाई विकास बैंक से भारत ने लिया इतने करोड़ डॉलर का कर्ज, जानें कहां-कहां होंगे खर्च

एशियाई विकास बैंक से भारत ने लिया इतने करोड़ डॉलर का कर्ज, जानें कहां-कहां होंगे खर्च

India has taken loan of so many million dollars from Asian Development Bank; भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक ने 30 करोड़ डॉलर के ऋण पर किए हस्ताक्षर। प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल में सुधार के लिए किया जाएगा खर्च।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

नई दिल्ली : देश की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक ने 30 करोड़ डॉलर के ऋण पर हस्ताक्षर किए हैं। इस रकम का उपयोग प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल में सुधार के लिए किया जाएगा।

देश की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए केंद्र सरकार ने एशियाई विकास बैंक (एडीबी) से बड़ा कर्ज लिया है। भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक ने 30 करोड़ डॉलर के ऋण पर हस्ताक्षर किए हैं। इस रकम का उपयोग प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल में सुधार के लिए किया जाएगा।

13 राज्यों में खर्च की जाएगी रकम, करीब पांच करोड़ लोगों को मिलेगा लाभ

एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह कर्ज की रकम 13 राज्यों के ग्रामीण क्षेत्रों और झुग्गी बस्तियों में रहने वाले अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने पर खर्च की जाएगी। मिलेगा।  ये राज्‍य आंध्रप्रदेश, असम, छत्‍तीसगढ, गुजरात, हरियाणा, झारखण्‍ड, कर्नाटक, मध्‍यप्रदेश, महाराष्‍ट्र, राजस्‍थान, तमिलनाडु, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल हैं। इससे ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लगभग 25.6 करोड़ और झुग्गी बस्तियों में निवास कर रहे करीब पांच करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा।

सरकार की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार, वित्त मंत्रालय के एडिशनल सेक्रेटरी रजत कुमार मिश्रा और एडीबी के कंट्री डायरेक्टर तकेओ कोनिशी ने इस लोन एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए हैँ। रजत मिश्रा ने कहा कि इस कर्ज के जरिए देश में स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए संचालित योजनाओं को गति मिलेगी। इसके साथ ही देश के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...