1. हिन्दी समाचार
  2. ताजा खबर
  3. बैंक से जरूरी काम हो तो जल्द निपट लें, दिसंबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखे पूरी लिस्‍ट

बैंक से जरूरी काम हो तो जल्द निपट लें, दिसंबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखे पूरी लिस्‍ट

the bank will be closed for so many days in December; दिसंबर की छुट्टियों पर नजर डालें तो बैंक इस महीने कुल 12 दिन बंद रहेंगे। इसमें साप्ताहिक छुट्टियां भी शामिल हैं।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

नई दिल्ली : दिसंबर के महीने में यदि आपको बैंक में काम है तो अपने सभी जरूरी कामों को निपटा लें। क्योंकि दिसंबर महीने कई दिन ऐसे रहें जब सभी प्रमुख प्रइवेट और सार्वजनिक बैंक बंद रहेंगे। बता दें कि आरबीआई बैंकों के लिए छुट्टी की लिस्ट जारी करता है। इस लिस्‍ट को देखकर ही लोग अपने बैंकिंग कामकाज के लिए प्लान तैयार करते हैं। इस महीने की छुट्टियों पर नजर डालें तो बैंक इस महीने कुल 12 दिन बंद रहेंगे। इसमें साप्ताहिक छुट्टियां भी शामिल हैं।

भारत विविधताओं वाला देश है और हर दूसरे राज्य की संस्कृति और रीति-रिवाज बदल जाते हैं, ऐसे में जरूरी नहीं है कि हर त्योहार हर राज्य में मनाया जाता हो। वहीं, कुछ राज्यों के अपने खुद के क्षेत्रीय त्योहार होते हैं, जिनकी ज्यादा महत्ता होती है, ऐसे में वहां उस दिन बैंक बंद रह सकते हैं। ये सारी छुट्टियां हर राज्य में लागू नहीं होती हैं। ऐसे में आइए देखते हैं कि में किस राज्य में, कहां बैंक बंद रहेंगे।

  • 3 दिसंबर को फेस्ट ऑफ सेंट फ्रांसिस जेवियर के मौके पर पणजी के बैंकों में कामकाज बंद रहेगा। यानी यहां छुट्टी रहेगी।
  • 5 दिसंबर – रविवार।
  • 11 दिसंबर – शनिवार।
  • 12 दिसंबर – रविवार।
  • 18 दिसंबर को यू सो सो थाम की डेथ एनिवर्सरी पर शिलांग के बैंक बंद रहेंगे।
  • 19 दिसंबर – रविवार।
  • 24 दिसंबर – क्रिसमस का त्योहार के लिए 24 दिसंबर को आइजोल और शिलांग में बैंक बंद रहेंगे।
  • 25 दिसंबर को क्रिसमस के अवसर पर बेंगलुरु और भुवनेश्वर को छोड़कर बाकि सभी जगहों पर बैंकों में कामकाज नहीं होगा। यहां बैंक बंद रहेंगे।
  • 26 दिसंबर – रविवार।
  • 27 दिसंबर– क्रिसमस सेलिब्रेशन के चलते आइजोल के बैंक बंद।
  • 30 दिसंबर – यू कियांग नॉन्गबाह को लेकर शिलांग में बैंक बंद रहेंगे।
  • 31 दिसंबर – न्यू ईयर इवनिंग के मौके पर आइजोल में बैंकों में कामकाज बंद रहेगा।
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...