रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में आई तेजी के चलते रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैपिटलाइजेशन 14 लाख करोड़ रुपये के पार हो गया है।
कंपनी का शेयर चार फीसदी की बढ़त के साथ अब तक के सबसे उच्च स्तर पर कारोबार कर रहा है। इस साल अब तक कंपनी का शेयर 41.74 फीसदी मजबूत हो चुका है।
आपको बता दे, भारत में 14 लाख करोड़ रुपये का मार्केट कैपिटलाइजेशन हासिल करने वाली ये पहली कंपनी है। मार्च में रिलायंस का शेयर 900 के नीचे आ गया था लेकिन आज ये 2100 के ऊपर काम कर रहा है।
इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज दुनिया की 48वीं सबसे मूल्यवान कंपनी बन गयी है और मुकेश अंबानी दुनिया के पांचवे सबसे अमीर आदमी हो गए है।
टीसीएस 8 लाख करोड़ रुपये रुपये के साथ दूसरे और एचडीएफसी 6 लाख करोड़ रुपये की वैल्यू के साथ तीसरे स्थान पर है।