घरेलू विमानन घद्योग को सरकार ने बड़ी राहत दी है, सरकार ने हवाई ईंधन के दाम में सोमवार को 10 फीसदी की बड़ी कटौती की है। यह राहत वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट को देखते हुए दी गई है।
सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने सोमवार को बताया कि एविएशन टरबाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमतों में 6,590.62 रुपए प्रति किलोलीटर की कटौती की गई है। दिल्ली में एटीएफ 56,859 रुपए प्रति किलोलीटर के भाव पहुंच गया है। एटीएफ कीमतों में यह लगातार दूसरे महीने कटौती है। इससे पहले 1 फरवरी को एटीएफ के दाम 874.13 रुपए किलोलीटर कम हुए थे।
बताते चले कि, सरकार ने गौर सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के भाव में 53 रुपए की कटौती की है। अब 14.2 किलोग्राम वाले एक सिलेंडर का दाम 805.50 रुपए पहुंच गया है। 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम भी 1,466 रुपए से घटकर 1,381.50 रुपए के भाव पर आ गए हैं। सरकार ने प्रति सिलेंडर सब्सिडी को भी 50 रुपए घटा दिया है। पिछले महीने ही इसे बढ़ाकर 240 रुपए किया था।