इन दिनों सोशल मीडिया पर टिक-टॉक और यूट्यूब के बीच लगातार घमासान जारी है। बता दे, यूट्यूबर कैरी मिनाती और टिकटॉक इंफ्लूएंसर आमिर सिद्दीकी के बीच का वीडियो अब यूट्यूब और टिकटॉक के बीच विवाद बन गया है। हाला कि जिसके बाद यूट्यूब ने कैरी मिनाती के उस वीडियो को डिलीट कर दिया है।
जिसके बाद अब यूट्यूब और टिकटॉक के बीच चल रही इस लड़ाई में यूट्यूबर टेक्निकल गुरुजी भी कूद पड़े हैं। बता दे, टेक्निकल गुरुजी ने एक वीडियो बनाया जिससे सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मच रहा है।
दरअसल टेक्निकल गुरुजी ने शुक्रवार को अपने यूट्यूब चैनल पर Cleaning My Phones नाम से 2.50 मिनट का एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वे 16 फोन से एक साथ टिकटॉक एप को डिलीट कर रहे हैं।
एप डिलीट करने से पहले टेक्निकल गुरुजी हाथ में सैनिटाइजर भी लगा रहे हैं। 24 घंटे से भी कम समय में इस वीडियो को 5,323,317 बार देखा गया है और इस पर 143,459 कॉमेंट आए हैं। टेक्निकल गुरुजी ने एक ट्वीट भी किया और कहा, ‘Safai acche se karna dosto, tutorial video toh din mein aa hi gaya tha…Love you all 🙏#technicalguruji’