जबसे ये कोरोना का संकट शुरु हुआ है तबसे ही देश के निर्यात में लगातार गिरावट जारी है। आपको बता दे कि मंगलवार को जारी सरकारी आंकड़े के अनुसार भारत का निर्यात अगस्त में गिरकर 22.7 अरब डॉलर पर आ गया।
वहीं, अगस्त महीने में देश के आयात में भी गिरावट दर्ज की गई है। अगस्त में आयात में 26 फीसद की गिरावट आई है।
देश का आयात भी इस साल अगस्त महीने में 26 प्रतिशत लुढ़क कर 29.47 अरब डॉलर का रहा। इससे व्यापार घाटा 6.77 अरब डॉलर पर आ गया जो एक साल पहले 2019 के इसी महीने में 13.86 अरब डॉलर पर था।
तेल आयात अगस्त महीने में 6.42 अरब डॉलर था जो कि पिछले साल के इसी महीने के 11 अरब डॉलर के मुकाबले 41.62 फीसदी कम है।
सोने का इंपोर्ट अगस्त में बढ़कर 3.7 बिलियन डॉलर (27.23 हजार करोड़ रु.) का रहा। जो पिछले साल समान अवधि में 1.36 बिलियन डॉलर (10 हजार करोड़ रु.) का था।