कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार तेजी से फैलता जा रहा है, इस बीच फिल्मों से लेकर कई इवेंट तक इसकी वजह से रद्द कर दिए गए हैं। इस वक्त COVID-19 चीन के अलावा दुनिया के कई देशओं में फैल चुका है। बड़ी से बड़ी कंपनियों पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है।
इसी बीच दुनिया की दिग्गज सर्च इंजन कंपनी गूगल Google के बेंगलुरु स्थित ऑफिस में एक कर्मचारी को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। जिसके चलते गूगल ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा है। गूगल ने कहा है कि हमने यह फैसला स्वास्थ्य अधिकारियों की सलाह को ध्यान में रखकर लिया है।
इसी बीच दूसरी कंपनी ट्विटर ने भी कोरोना के चलते अपने कर्मचारियों को घर से काम करने के आदेश दिए हैं। अपने एक ब्लॉग में ट्विटर ने कहा है कि सभी कर्मचारी घर से काम करें। इसके साथ ही Twitter ने कहा है कि घर से काम करने पर कर्मचारियों के पैसे नहीं काटेंगे और जरूरी सेटअप तैयार करने के लिए भी फंड जारी होंगे। वहीं, इसके साथ ही ट्विटर ने यह भी कहा है कि, इस दौरान अगर किसी भी कर्माचारी के माता-पिता को कोई समस्या होती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी यहां तक की आर्थिक भुगतान भी कंपनी करेगी।