Cooked food will be served to passengers in trains from December, know which trains are involved; यात्रियों को पैक्ड फूड के बदले में पका भोजन परोसा जाएगा। कोविड-19 प्रतिबंधों की वजह से बंद कर दिया गया था।
नई दिल्ली : रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। दिसंबर से रेलगाड़ियों में यात्रियों को पैक्ड फूड के बदले में पका भोजन परोसा जाएगा। बता दें कि इस सेवा को कोविड-19 प्रतिबंधों की वजह से बंद कर दिया गया था। फिलहाल यह सेवा राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत, तेजस और गतिमान एक्सप्रेस में दिया जाएगा। आईआरसीटीसी ने यात्रियों का लंबी दूरी का सफर आरामदायक बनाने के लिए ट्रेनों में पके भोजन की दिसंबर से शुरुआत करने का फैसला किया है। इस बारे में सभी कंपनियों और दूसरी एजेंसियों को आदेश जारी कर दिया गया है।
बीते हफ्ते ही रेलवे बोर्ड ने रेलगाड़ियों में यात्रियों को पका हुआ भोजन (कुक्ड फूड) परोसना फिर से शुरू करने का आदेश जारी किया है। आईआरसीटीसी के आदेश के मुताबिक इसका परीक्षण कर लिया गया है और अब ट्रेनों में पका भोजन परोसा जाएगा। Zonal Railways भोजन की कीमत तय करेगा। यह सर्विस पर आधारित होगा। इस रेट लिस्ट को ट्रेन टिकट बुक कराते समय यात्री को वेबसाइट पर ही उपलब्ध कराया जाएगा ताकि वे यात्रा के साथ खाने की बुकिंग भी कर सकें। खाने की रेट लिस्ट को PRS में फीड किया जाएगा। इससे टिकट बुकिंग के समय ही खाने की कीमत पता चल जाएगी।
अगर आपने दिसंबर की यात्रा का टिकट बुक करा लिया है तो आईआरसीटीसी SMS और ईमेल के जरिए पैक्ड फूड सर्विस शुरू होने की खबर देगी ताकि वे भी भोजन बुक करा सकें। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर भी यात्रा का टिकट ले चुके यात्रियों को खाने की बुकिंग का ऑप्शन मिलेगा।