कंपनी के प्रवर्तक वी. जी. सिद्धार्थ की मृत्यु के बाद से मुश्किलों का सामना कर रही Cafe Coffee Day ने पिछले 3 महीनों में अपने 280 आउटलेट्स बंद कर दिए है। आपको बता दे कि इस बात की जानकारी कंपनी ने एक बयान जारी करके दी है।
कंपनी ने कहा है कि कम मार्जिन की वजह से निर्यात कारोबार फिलहाल ठप पड़ा है। वहीं ऊंची कार्यशील पूंजी की जरूरतों, मुनाफे, भविष्य के खर्चे इत्यादि को देखते हुए कंपनी ने अपने करीब 280 रेस्तरां बंद कर दिए हैं।
आपको बताते चले, कैफे कॉफी डे ब्रांड का स्वामित्व कॉफी डे ग्लोबल के पास है, जो कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड (सीडीईएल) की सहायक कंपनी है।