घरेलू शेयर बाजारों में लगातार पांचवें सत्र में लिवाली देखने को मिली। इससे प्रमुख घरेलू सूचकांक गुरुवार को भी नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुए। BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक Sensex 223.88 अंक यानी 0.48 फीसद की बढ़त के साथ 46,890.34 अंक के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर, NSE Nifty 58.00 अंक यानी 0.42% की तेजी के साथ 13,740.70 अंक के स्तर पर बंद हुआ। सेक्टोरल इंडेक्स की बात की जाए तो फार्मा एवं बैंक को छोड़कर अन्य सेक्टर्स लाल निशान के साथ बंद हुए।
दिन के कारोबार के दौरान Sensex एक समय में 46,992.57 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था।
BSE Sensex पर HDFC के शेयरों में सबसे ज्यादा 2.92 फीसद की बढ़त देखने को मिली। इसके अलावा बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में भी दो फीसद से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई। इनके अलावा इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावरग्रिड, टीसीएस, टेक महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, कोटक महिंद्रा बैंक, रिलायंस, बजाज फाइनेंस और नेस्ले इंडिया के शेयर भी हरे निशान के साथ बंद हुए।
दूसरी ओर, ओएनजीसी के शेयर सबसे ज्यादा 1.55 फीसद की गिरावट के साथ बंद हुए। इसके अलावा मारुति, टाटा स्टील, हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, बजाज ऑटो, सन फार्मा, एसबीआई, एचसीएल टेक, आईटीसी, इन्फोसिस, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, एशियन पेंट, टाइटन और एक्सिस बैंक के शेयर भी लाल निशान के साथ बंद हुए।
रिलायंस सिक्योरिटीज में प्रमुख (रणनीति) बिनोद मोदी ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक धारणा बनी रही और बाजार नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुए। फेडरल रिजर्व बैंक द्वारा की गयी हालिया टिप्पणियों से भी बाजार को मजबूती मिली है।
उन्होंने कहा कि रिकवरी को लेकर बेहतर संकेत और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की मजबूत भागीदारी से बाजार के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचने में मदद मिली। शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPIs) ने बुधवार को 1,981.77 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे और इस तरह वे शुद्ध आधार पर लिवाल बने रहे।
अन्य एशियाई बाजारों की बात की जाए तो शंघाई, हांगकांग और टोक्यो में शेयर बाजार हरे निशान के साथ बंद हुए। वहीं, सिओल में बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी देखने को मिल रही है।