Big blow to Airtel users: Prepaid plan tariff increased by so many percent; एयरटेल ने आपने प्रीपेड प्लान के टैरिफ में 20 से 25 फीसदी की बढ़ोतरी। कंपनी की ओर से बढ़ाई गई नई दरें आगामी 26 नवंबर से लागू होंगी।
नई दिल्ली : टेलिकॉम कंपनी एयरटेल यूजर्स को बड़ा झटका देने की तैयरी कर रही है। दरअसल भारती एयरटेल ने आपने प्रीपेड प्लान के टैरिफ में 20 से 25 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। कंपनी की ओर से बढ़ाई गई नई दरें आगामी 26 नवंबर 2021 से लागू होंगी।
कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भारती एयरटेल ने हमेशा यह सुनिश्चित किया है कि प्रति यूजर्स मोबाइल औसत राजस्व (एआरपीयू) कम से कम 200 रुपये और अधिकतम 300 पर होना चाहिए, ताकि पूंजी पर एक उचित रिटर्न प्रदान किया जा सके, जो वित्तीय रूप से स्वस्थ व्यापार मॉडल की अनुमति देता है।
एंट्री लेवल प्लान में 25 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। जबकि, अनलिमिटेड वॉयस बंडल के लिए ज्यादातर मामलों में बढ़ोतरी लगभग 20 फीसदी की गई है। हालांकि, कंपनी ने कीमतें बढ़ाने के साथ प्लान के फायदों को भी बढ़ाया है। अब एयरटेस के वॉइस प्लान जो पहले 79 रुपये से शुरू थे अब 99 रुपये में मिलेंगे। इस प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। इसके अलावा 200MB डेटा और 1 पैसा प्रति सेकंड वॉयस टैरिफ जैसे फायदे मिलेंगे।
एयरटेल ने 149 रुपये के प्लान को बढ़ाकर 179 रुपये कर दिया गया है। 219 रुपये के एयरटेल प्लान की कीमत 265 रुपये कर दी है। जबकि, 249 रुपये और 298 रुपये प्रीपेड प्लान की कीमत अब क्रमशः 299 रुपये और 359 रुपये होगी। टेलिकॉम कंपनी की सबसे फेमस 598 रुपये का प्रीपेड प्लान अब 719 रुपये में मिलेगा। एयरटेल ने अपने सभी प्रीपेड प्लान के रेट महंगा कर दिया है।
84 दिनों की वैधता वाले एयरटेल प्रीपेड प्लान की कीमत अब कम से कम 455 रुपये होगी। 598 रुपये के प्रीपेड प्लान की कीमत 719 रुपये होगी और 698 रुपये के प्लान की कीमत 839 रुपये कर दी गई है।
सालाना प्रीपेड प्लान यानी 365 दिनों की वैधता के साथ वाला1,498 प्रीपेड प्लान अब 1,799 रुपये में मिलेगा। अब 2,498 रुपये का प्लान 2,999 रुपये में मिलेगा।
टॉपअप प्लान का बढ़ा रेट
अन्य केटेगर जिसमें दाम बढ़ाएं गए हैं उसमें अनलिमिटेड वॉयस बंडल और डेटा टॉप-अप शामिल है। 48 रुपये, 98 रुपये, और 251 रुपये के वाउचर अब 58 रुपये, 118 रुपये और 301 रुपये में मिले जाएगा। सभी प्लान्स में पुराने सभी बेनेफिट्स को रखा गया है सिर्फ प्लान्स के दाम बढ़ा दिये गये हैं।