1. हिन्दी समाचार
  2. ताजा खबर
  3. भारती एयरटेल के शेयर में आया 10 प्रतिशत का उछाल

भारती एयरटेल के शेयर में आया 10 प्रतिशत का उछाल

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

चौथा तिमाही के नतीजों के बाद भारती एयरटेल के शेयर में 10 प्रतिशत का उछाल आया है। बता दे, भारती एयरटेल के तिमाही आधार पर 23,722.7 करोड़ रुपये की कुल आय हासिल करने और सभी खंड़ों में अच्छी बढ़त दर्ज करने के बाद मंगलवार को कंपनी के शेयरों में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। 

दूरसंचार कंपनी को हालांकि जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान 5,237 करोड़ रुपये का कुल नुकसान हुआ, जो मुख्य रूप से सांविधिक देनदारियों के चलते था।

एयरटेल के शेयर बीएसई में 9.99 प्रतिशत बढ़कर 591.95 रुपये पर पहुंच गए। शेयरों का भाव एनएसई में एक साल के उच्च स्तर 591.85 रुपये पर पहुंच गया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...