भारत में एंब्रेन ने अपना नया ब्लूटूत स्पीकर BT-83 लॉन्च कर दिया है। एंब्रेन एक मोबाइल एसेसरीज बनाने वाली जानी मानी ब्रांड है। एंब्रेन ने जो स्पीकर लॉन्च किया है उसकी डिजाइन रग्ड है और इसे IPX6 का भी प्रोटेक्शन है। ऐसे में पानी के छीड़ें और धूल का इस पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
इस स्पीकर की कीमत की बात करें तो यह, 1,999 रुपए में उपलब्ध है और इसके साथ 12 महीने की वारंटी भी दी जा रही है। स्पीकर की डिजाइन को देखे तो यह बिल्कुल सिलेंडर के आकार का लह रहा है और इसके चारों ओर मेटल का रिंग लगा हुआ है। इस स्पीकर में ट्रू वायरलेस सिस्टम दिया गया है। ऐसे में दो स्पीकर को एक साथ प्ले किया जा सकता है।
बैटरी की बात करें तो, इसमें 2200 एमएएस की बैटरी दी गई है जिसे लेकर कंपनी ने दावा किया है कि यह 7 घंटे तक चल सकेगा। साथ ही इसमें ग्राहकों को माइक्रोफोन भी दिया गया है, जिससे किसी से भी फोन पर बात कर सकते हैं।