कोरोना वायरस का कहर तो हर तरफ देखा ही जा रहा है और अब ई-कॉमर्स साइटों पर भी इसका असर पड़ रहा है जिसके कारण कंपनियों ने सेवाओं को भारत में बंद कर दिया है।
अमेजन, ग्रोफर्स और बिग बास्केट ने अपनी सेवाओं को भारत में बंद कर दिया है। अमेजन के मुताबिक, जरूरी उत्पादों को छोड़कर अन्य सामानों के लिए ऑर्डर नहीं लिया जाएगा। साथ ही कंपनी ने डिलीवरी सिस्टम को भी बंद कर दिया है। वहीं, सुबह 7 बजे से पहले बिह बास्केट पर सिर्फ दूध की डिलीवरी की जाएगी।
खबरों की माने तो ऑनलाइन डिलीवरी देने के लिए कंपनियां पुलिस से बात भी कर रही हैं। उम्मीद जताया जा रहा है कि जल्द ही इनकी सेवाएं बहाल हो जाएगी। 21 दिन के लॉकडाउन के बाद सेस कंपनियों की तरफ से यह कदम उठाया गया है।
अमेजन के आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक, पैकेज्ड फूड, हेल्थकेयर, हाइजीन और पर्सनल सेफ्टी प्रोडक्ट्स का ऑर्डर लिया जाएगा। साथ ही इनकी डिलीवरी भी होगी। अमेजन और फ्लिपकार्ट के साथ ग्रोफर्स ने भी अब गैर-जरूरी ऑडर्स की डिलीवरी अस्थाई रूप से बंद कर दी है। कंपनी ने अपने ग्राहकों से ऑर्डर डिलीवरी न कर पाने को लेकर माफी मांगी है।