ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया प्रकार मिलने के कारण दुनिया भर में खौफ और हड़कंप मचा हुआ है। इससे ब्रिटेन में कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है। इसे देखते हुए भारत ने ब्रिटेन से आने वाली सभी उड़ानों पर सोमवार रात 12 बजे से प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं, उससे पहले आने वाली उडान के हर यात्री के लिए RT-PCR टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है।
साथ ही एयर इंडिया (Air India) ने खाड़ी देश ओमान (Oman) आने-जाने वाली उड़ानों पर भी तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। एयर इंडिया ने अपने आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट कर यह जानकारी दी। एयर इंडिया ने बताया कि ओमान आने-जाने वाली उड़ानों पर 22 दिसंबर से 29 दिसंबर तक प्रतिबंध रहेगा। कोरोना के नए प्रकार की वजह से ओमान ने सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगा दी है।
ऐसे में उन यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा जिनका उड़ान प्रतिबंध की अवधि में पहले से टिकट बुक है। एयर इंडिया ने ऐसे यात्रियों को राहत प्रदान करने के लिए एक फैसला लिया है।
In view of Indian govt's directive on the suspension of flights to UK, from 22nd-31st Dec, Oman & Saudi Arabia both from 22nd-29th Dec, Air India is offering passengers booked to travel during the period one-time free reschedule for travel completed within 31st Dec '21: Air India pic.twitter.com/ypF4c7Pqcb
— ANI (@ANI) December 22, 2020
एयर इंडिया ने ट्वीट कर बताया कि जिन यात्रियों का 22 से 31 दिसंबर की अवधि में यूके का और 22 से 29 दिसंबर की अवधि में सऊदी अरब व ओमान का टिकट बुक है, ऐसे यात्रियों से एयर इंडिया एक बार फ्री री-शेड्यूल की पेशकश कर रही है। यह 31 दिसंबर 2021 तक की यात्रा के लिए किया जा सकेगा।
Considering the prevailing situation in the UK, Indian govt has decided that all flights originating from the UK to India shall be temporarily suspended till 11:59 pm, 31st December. This suspension to start w.e.f. 11.59 pm, 22nd December: Ministry of Civil Aviation pic.twitter.com/ruSRpspbak
— ANI (@ANI) December 21, 2020
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि ब्रिटेन में मौजूदा स्थिति को देखते हुए भारत सरकार ने वहां से भारत आने वाली सभी उड़ानों को अस्थायी रूप से 31 दिसंबर को रात 11:59 बजे तक निलंबित कर दिया है। यह निलंबन 22 दिसंबर की रात 11.59 बजे से लागू होगा।
पुरी ने कहा, ‘ब्रिटेन से खबरें हैं कि नया वायरस खतरनाक स्तर पर बहुत तेजी से फैल रहा है। इसलिए हमने 22 दिसंबर को रात 12 बजे से से तय किया है और ब्रिटेन की सभी उड़ानों को 31 दिसंबर 2020 तक अस्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया गया है।