दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते सभी देशों की अर्थव्यवस्था पर भारी नुकसान देखने को मिला है। बता दें, भारत में कोरोना वायरस के चलते फिलहाल लॉकडाउन चल रहा है। लॉकडाउन के चलते भारत की अर्थव्यवस्था को भी भारी नुकसान पहुंचा है। जिसके चलते मोदी सरकार ने इस नुकसान से निपटने के लिेए व्यापार के सभी सेक्टरों को राहत पैकेज देनें की घोषणा की है।
बता दे, इसको लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एमएसएमई, एनबीएफसी, डिस्कॉम, रियल एस्टेट, टैक्स, पीएफ खाताधारक, आदि के कई एलान किए। आर्थिक पैकेज के पहले चरण के बारे में सरकार ने विस्तार से जानकारी दी।
वहीं दूसरी तरफ इस आर्थिक पैकेज के बाद भी शेयर बाजार में लगाताकर गिरावट देखने को मिल रही है। बताया जा रहा है, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1.96 फीसदी की गिरावट के साथ 627.55 अंक नीचे 31381.06 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.94 फीसदी की गिरावट के साथ 182.15 अंक नीचे 9201.40 के स्तर पर खुला।
वहीं आज भी शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है। बीएसई का सेंसेक्स 643.50 अंकों की गिरावट के बाद 31365.11 पर और एनएसई का निफ्टी 173.90 अंकों की गिरावट के बाद 9209.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।