योगी सरकार का बड़ा फैसला, 31 दिसंबर तक इस विभाग में सभी की छुट्टियां की रद्द
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने इस महीने शुरू होने जा रहे कोरोना वैक्सीनेशन को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की सभी प्रकार की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी हैं।
इनमें डॉक्टर, नर्स, संविदा और दैनिक वेतन पाने वाले कर्मचारी भी शामिल हैं। चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महानिदेशक की ओर से इस बारे में आदेश जारी कर दिया गया है।
आदेश के मुताबिक इस दिसंबर महीने के अलावा अगले साल 31 जनवरी तक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की सभी प्रकार की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।
इनमें संविदा और दैनिक वेतन पाने वाले कर्मचारी भी शामिल हैं। वहीं छुट्टी पर चल रहे अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे 16 दिसंबर से हर हाल में अपने कार्यलय पर ड्यूटी में अपना योगदान दें।