1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. Loksabha Election: राहुल गांधी के मंच पर BJP के प्रत्याशी का लगा फोटो, रैली से पहले हुई गलती को कांग्रेस नेताओं ने तुरंत सुधारा

Loksabha Election: राहुल गांधी के मंच पर BJP के प्रत्याशी का लगा फोटो, रैली से पहले हुई गलती को कांग्रेस नेताओं ने तुरंत सुधारा

By RNI Hindi Desk 
Updated Date
Photo of BJP candidate was put on Rahul Gandhi's stage, Congress leaders immediately corrected the mistake made before the rally.

Photo of BJP candidate was put on Rahul Gandhi's stage, Congress leaders immediately corrected the mistake made before the rally.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सोमवार को मध्य प्रदेश में अपने चुनावी अभियान का शुभारंभ कर रहे हैं, उनकी पहली सभा सिवनी जिले में लखनादौन विधानसभा के धनोरा गांव में जनता को संबोधित करेंगे। लेकिन राहुल के लिए बने पर मंच पर भाजपा प्रत्याशी की तस्वीर लगा दी गई है।

दरअसल, राहुल गांधी की रैली से एक दिन पूर्व मंच पर मुख्य बैनर लगाया गया इस बैनर में कांग्रेस के दिग्गजों की फोटो लगाकर कांग्रेस पार्टी प्रचार प्रसार कर रही थी। इस बैनर में कांग्रेस पार्टी ने बड़ी चूक कर दी, जिस लोकसभा में कांग्रेस अपने प्रत्याशी और पार्टी का प्रचार-प्रसार कर रही है।

उसी बैनर में बीजेपी के केंद्रीय मंत्री एवं वर्तमान में मंडला संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते की फोटो लगा दी गई। कुलस्ते मंडला लोकसभा क्षेत्र में भाजपा के प्रत्याशी हैं। कांग्रेस के मंच पर तस्वीर देखकर हर कोई हैरान हो गया। आनन-फानन में उनकी तस्वीर बदलकर उनकी जगह पर कांग्रेस विधायक रजनीश हरवंश सिंह की तस्वीर लगाई गई।

 

‘राहुल गांधी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर’

 

सोमवार को राहुल गांधी मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। यहां सुबह 11:00 बजे भोपाल से हेलीकॉप्टर के माध्यम से प्रस्थान कर दोपहर 12:40 बजे सिवनी जिले के धनौरा पहुंचेंगे और एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान करीब दो बजे तक वह धनौरा में मौजूद रहेंगे इसके बाद 2:00 बजे धनौरा से हेलीकॉप्टर से जायेंगे और दोपहर 3:15 पर शहडोल पहुंचेंगे। यहां स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद शाम 5:00 बजे जबलपुर के लिए निकलेंगे।

 

मंडला में रोचक है चुनावी मुकाबला

 

मंडला सीट पर बीजेपी ने एक बार फिर फग्गन सिंह कुलस्ते पर दांव लगाया है. हालांकि, फग्गन हाल ही में निवास सीट से विधानसभा चुनाव हार गए थे. कुलस्ते मंडला सीट से 6 बार लोकसभा सांसद रहे हैं. वे एक बार राज्यसभा सदस्य भी रहे हैं. 2019 के चुनाव में उन्होंने करीब 98 हजार वोटों से चुनाव जीता था और कांग्रेस उम्मीदवार कमल सिंह मरावी को मात दी थी. कांग्रेस ने इस बार यहां से ओमकार सिंह मरकाम को मैदान में उतारा है. मरकाम ने 2023 के विधानसभा चुनाव में डिंडोरी सीट से जीत हासिल की है. मरकाम कांग्रेस की प्रदेश सरकार में मंत्री भी रहे हैं और चार बार के विधायक हैं. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में कुलस्ते के खिलाफ मरकाम को हार का सामना करना पड़ा था.