केरल के कोच्ची शहर के मरादू में समुद्र किनारे बनें दो अवैध इमारतों को ताश के पत्तों की तरह ढहा दिया गया। जिला प्रशासन ने दोनों ही इमारतें को विस्फोटक लगाकर गिरा दिया। दोनों इमारत एक के बाद एक ताश के पत्तों की तरह ढह गई औऱ पूरा इलाका धूल और मलबे के गुब्बार से भर गया।
एक इमारत को गिराने में करीब 8 सेकेंड का समय लगा। इन दोनों ही अपार्टमेंट में बने कुल 343 फ्लैट बेहद अलीशान थे और 7 स्टार सुविधाओं से लैस थे।
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों ही इमारतों के गिराए जाने के 70 हजार टन का मलबा जमा हुआ होगा जिसे हटाने में 20 ट्रकों को 60 दिन लगेंगे। बताया जा रहा है कि इमारत को गिराने में करीब 800 किलो विस्फोटक को शामिल किया गया। इससे पहले इमारत को पूरी तरह खाली करा लिया गया था।