नई दिल्ली : कोरोना महामारी के लगातार संक्रमण के खतरों को देखते हुए महाराष्ट्र में एक बार फिर लॉकडाउन को आगे बढ़ा दिया गया है, जिससे अब राज्य में 1 जून तक लॉकडाउन रहेगा। सरकार की ओर से इस बाबत आदेश भी निकाला गया है। जिनमें तमाम दिशा निर्देशों का जिक्र किया गया है। जिसमें पुराने नियमों के साथ कुछ नए नियमों को भी जोड़ा गया है ताकि कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके। फ़िलहाल राज्य में अभी लगा यह लॉकडाउन 15 मई को खत्म होगा, जो आगामी 1 जून तक रहेगा।
आवश्यक दिशा-निर्देश :-
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में कल कोविडके 46,781 नए मामले सामने आए और 816 मौतें हुईं। राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 52 लाख 26 हजार 710 हो गए, जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 78 हजार हो गई। इससे पहले महाराष्ट्र में मंगलवार को 40,956 मामले आए थे और 793 मौतें हुईं थी। राज्य में 58,805 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई, जिससे अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 46 लाख हो गई है।