1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. कोरोना महामारी के खतरों को देखते हुए महाराष्ट्र में फिर बढ़ाया गया लॉकडाउन, लागू रहेंगे कड़े नियम

कोरोना महामारी के खतरों को देखते हुए महाराष्ट्र में फिर बढ़ाया गया लॉकडाउन, लागू रहेंगे कड़े नियम

By Amit ranjan 
Updated Date

नई दिल्ली : कोरोना महामारी के लगातार संक्रमण के खतरों को देखते हुए महाराष्ट्र में एक बार फिर लॉकडाउन को आगे बढ़ा दिया गया है, जिससे अब राज्य में 1 जून तक लॉकडाउन रहेगा। सरकार की ओर से इस बाबत आदेश भी निकाला गया है। जिनमें तमाम दिशा निर्देशों का जिक्र किया गया है। जिसमें पुराने नियमों के साथ कुछ नए नियमों को भी जोड़ा गया है ताकि कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके। फ़िलहाल राज्य में अभी लगा यह लॉकडाउन 15 मई को खत्म होगा, जो आगामी 1 जून तक रहेगा।

आवश्यक दिशा-निर्देश :-

  • महाराष्ट्र में आने वाले सभी लोगों को rt-pcr की नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा। जो महाराष्ट्र में प्रवेश के 48 घंटे पहले की होनी चाहिए। यह नियम पहले कोरोना संवेदनशील इलाकों से आने वाले लोगों पर लागू था लेकिन अब इसे पूरे देश से आने वाले नागरिकों पर लागू किया गया है।
  • कार्गो कैरियर में सिर्फ दो लोगों को यात्रा करने की इजाजत दी गई है। जिसमें ड्राइवर और खलासी शामिल हैं। अगर कार्गो कैरियर महाराष्ट्र के बाहर से हैं तो उन्हें भी 48 घंटे पहले की rt-pcr नेगेटिव रिपोर्ट लेकर राज्य में दाखिल होना होगा।
  • दूध के कलेक्शन और उसके ट्रांसपोर्ट पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। हालांकि दुकानों पर बेचने देने की इजाजत स्थानीय प्रशासन देगा। एयरपोर्ट और बंदरगाहों पर काम करने वाले कर्मचारी जो कोविड संबंधी दवाओं और उपकरणों को ले जाने के लिए ड्यूटी पर लगाए गए हैं। उन्हें लोकल ट्रेन, मोनो रेल और मेट्रो में यात्रा करने की अनुमति दी गई है।

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में कल कोविडके 46,781 नए मामले सामने आए और 816 मौतें हुईं। राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 52 लाख 26 हजार 710 हो गए, जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 78 हजार हो गई। इससे पहले महाराष्ट्र में मंगलवार को 40,956 मामले आए थे और 793 मौतें हुईं थी। राज्य में 58,805 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई, जिससे अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 46 लाख हो गई है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...