1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. DSP देवेंद्र सिंह आतंकियों के मददगार, UAPA के तहत केस दर्ज

DSP देवेंद्र सिंह आतंकियों के मददगार, UAPA के तहत केस दर्ज

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

DSP देवेंद्र सिंह के खिलाफ आर्म्स एक्ट, विस्फोटक पदार्थ रखने समेत अनलॉफुल एक्टिविटी प्रिवेंशन एक्ट (UAPA) की कई धाराऐं लगायी गयी हैं। नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) ने DSP देवेंद्र सिंह को आतंकवादियों के साथ गिरफ्तार कर केस दर्ज किया है।

जम्मू और कश्मीर के डीएसपी देवेंद्र सिंह को 11 जनवरी के दिन उनकी कार से दो आतंकियों के साथ गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक देवेंद्र सिंह पर यूएपीए की धारा 18,19,20,38 और धारा 39 के तहत मामला दर्ज किया गया है। यूएपीए की धारा 38 तब लगाई जाती है, जब किसी व्यक्ति के किसी आंतकी संगठन के साथ जुड़ने की बात सामने आती है। यूएपीए एक्ट धारा 39, भी देवेंद्र सिंह और आतंकियों के ऊपर लगाई गई है। यह धारा आतंकी संगठनों को मदद पहुंचाने वाले उस व्यक्ति के खिलाफ लगाई जाती है।

बताते चलें कि, देवेंद्र सिंह ने हिजबुल के दो आतंकियों की मदद की है। और देवेंद्र सिंह के खिलाफ दर्ज एफआईआर में ये सभी आरोप लगाए गए हैं। इस मामले की विस्तृत जांच के लिए एनआईए की एक और टीम सोमवार को जम्मू और कश्मीर रवाना होगी।

सूत्रों का यह भी दावा है कि देवेंद्र सिंह की कार और घर से मिले एके-47, हैंड ग्रेनेड, पिस्टल और मोबाइल फोन भी जांच के दायरे में आएंगे, इनकी जांच फोरेंसिक टीम करेगी। निलंबित डीएसपी देवेंद्र सिंह को दिल्ली लाकर गहन पूछताछ की जाएगी। और एनआई की टीम डीएसपी के साथ पाकिस्तानी आतंकियों के लिंक के संबंध में भी पूछताछ करेगी।

आपको बता दें कि, DSP देवेंद्र सिंह को आतंकवादियों के साथ की गिरफ्तारी के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उन्हें सस्पेंड कर दिया गया और DGP दिलबाग सिंह ने इस आशय का आदेश जारी करते हुए कहा था कि हम सरकार से उन्हें बर्खास्त करने की सिफारिश करेंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...