1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. भारत-ऑस्ट्रेलिया के रिस्ते ओर होगें मजबूत, जानिये ऑस्टे्रलियाई संसद ने किस समझौते का किया पारित

भारत-ऑस्ट्रेलिया के रिस्ते ओर होगें मजबूत, जानिये ऑस्टे्रलियाई संसद ने किस समझौते का किया पारित

भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंधो को ओर अधिक मजबूती देने के लिए मंगलवार को ऑस्ट्रेलियाई संसद में भारत-ऑस्ट्रेलिया मुक्त व्यापार समझौते को पारित कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस ने जी 20 शिखर सम्मेलन के 17वे आयोजन पर इसकी घोषणा की थी। अब ऑस्टे्रलियाई संसद ने इस समझौते को पारित किया है। अस्टे्रलिया के पीएम एंथनी अल्बनीस ने ट्वीटर के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि भारत के साथ भारत-ऑस्ट्रेलिया मुक्त व्यापार समझौता संसद से पारित हो गया है।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंधो को ओर अधिक मजबूती देने के लिए मंगलवार को ऑस्ट्रेलियाई संसद में भारत-ऑस्ट्रेलिया मुक्त व्यापार समझौते को पारित कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस ने जी 20 शिखर सम्मेलन के 17वे आयोजन पर इसकी घोषणा की थी। अब ऑस्टे्रलियाई संसद ने इस समझौते को पारित किया है। अस्टे्रलिया के पीएम एंथनी अल्बनीस ने ट्वीटर के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि भारत के साथ भारत-ऑस्ट्रेलिया मुक्त व्यापार समझौता संसद से पारित हो गया है।

वाणिज्य और उद्यौग मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर जताई खुशी

ऑस्ट्रेलिया संसद में पारित समझौते के बाद भारत के वाणिज्य और अद्यौग मंत्री पीयूष गोयल ने भी ट्वीट कर खुशी जताई है। उन्हेाने कहा है कि खुशी है कि भारत-ऑस्टे्रलिया मुक्त ब्यापार समझौता ऑस्ट्रेलियाई संसद से पारित हो गया है। हमारी गहरी दोस्ती के कारण, यह हमारे लिये व्यापार संबंधो को पूरी क्षमता के साथ आगे बढ़ने एवं बड़े पैमाने पर आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए मंच तैयार करता है।

अगले साल भारत के दौरे पर आयेगें ऑस्टे्रलिया के प्रधानमंत्री

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस अगले साल मार्च माह में भारत के दौरे पर आने वाले है। उन्होने जी 20 शिखर सम्मेलन के 17वें आयोजन पर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की थी और दोनो देशो के बीच घनिष्ठ आर्थिक सहयोग समझौते का लेकर चर्चा की थी। इस दौरान उन्होने इस समझौते की घोषणा भी की थी और मार्च में भारत का दौरा करने की बात कही थी। जिसके बाद अब यह समझौता अस्ट्रेलियाई संसद में पारित हो गया है, अब इस समझौते को किस तारीख से लागू करना है इसके लिए दोनो देश आपसी सहमति से फैसला लेगें। भारत में इस तरह के समझौते को केन्द्रीय मंत्रीमंडल मंजूरी देता है, जबकि अस्ट्रेलिया में इस तरह के समझौते को लागू कराने से पहले ऑस्ट्रेलियाई संसद की मंजरी चाहिये थी।

वर्तमान में भारत के कई उत्पादो पर ऑस्ट्रेलिया में लगता है 4 से 5 प्रतिशत शुल्क

समझौता लागू होने के बाद भारत के कपडा, चमड़ा, फर्नीचर, मशीनरी सहित 5000 से अधिक उत्पादो का ऑस्ट्रेलिया के बाजारो में शुल्क मुक्त निर्यात किया जा सकेगा। इस समझौते के तहत ऑस्ट्रेलिया भारत को 96.4 निर्यात के लिए शुन्य सीमा शुल्क पहुंच का ऑफर दे रहा है। भारत के कई ऐसे उत्पाद है जिन पर वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया में 4 से 5 प्रतिशत का सीमा शुल्क लगता है। वित्त वर्ष 2021-22 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया से 16.75 अरब डोलर का माल आयात किया था और 8.3 अरब डॉलर का माल निर्यात किया था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...