नई दिल्ली : अक्सर लोगों की शिकायत होती है कि उन्हें अपना पासवर्ड या PIN याद नहीं है। इसे लेकर वे कई बार पासवर्ड भी रिसेट करने की सोचते है, लेकिन प्रोसेस कंपलीट नहीं होने के कारण वे उसे पूरा नहीं कर पाते। वैसे भी इस मॉडर्न समय में आपको डिजिटली होना बहुत जरूरी है, जैसे किसी सामान खरीदने को पेमेंट करने में, बैलेंस ट्रांसफर करने में या अन्य कई चीजों में। लेकिन आज हम आपको यहां बता रहे है आप कैसे चुटकियों में अपने PayTM पर UPI PIN बदलते है।
ये है तरीका :-
आपको सबसे पहले तो अपने मोबाइल में Paytm app को खोलना है और इसके बाद लेफ्ट साइड में ऊपर की तरफ आपको अपना प्रोफाइल आइकन दिखाई देगा, इसपर टैप करें।
प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करने के बाद आपको Settings ऑप्शन मिलेगा, इसपर क्लिक करें।
सेटिंग्स ऑप्शन में Payment Settings सेक्शन में सेव कार्ड्स एंड बैंक अकाउंट्स पर क्लिक करें।
जैसे ही आप Save Cards & Bank Accounts पर क्लिक करते हैं, इसके बाद आपको वो सभी बैंक अकाउंट्स और कार्ड्स दिखाई देंगे जिन्हें आपने लिंक किया हुआ है।
उदाहरण के तौर पर आपको प्राइमरी बैंक अकाउंट का UPI PIN Reset करना है तो इसके लिए आपको अपने उस अकाउंट डीटेल पर क्लिक करना है।
क्लिक करने के बाद आपके सामने दो विकल्प खुल कर आ जाएंगे और इनमें से एक ऑप्शन आपको दिखाई देगा, Create new UPI PIN।
क्रिएट न्यू यूपीआई पिन पर क्लिक करने के बाद आपको स्क्रीन पर लिखा दिखाई देगा, Create 4 digit UPI PIN using Debit Card। पिन बदलने या रिसेट की स्थिति में आपको डेबिट कार्ड के आखिरी 6 अंक, कार्ड की वैलिडिटी डेट/एक्सपायरी दर्ज करने के बाद नीचे दिख रहे Proceed बटन पर क्लिक करना होगा।
Proceed पर टैप करने के बाद आपको आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, ओटीपी डालने के बाद आपसे ATM PIN पूछा जाएगा। जैसे ही आप एटीएम पिन डालेंगे, आपको Set Your Pin का ऑप्शन मिलेगा और आप अपने पेटीएम यूपीआई पिन को रिसेट कर सकते हैं।
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...