गोरखपुर से सांसद और भोजपुरी सुपर स्टार रवि किशन के स्वर्गीय पिता रामचंद्र शुक्ल के श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। वहीं, इस सभा में कई भोजपुरी फिल्मी अभिनेता समेत बॉलीवुड के भी कई सितारों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्रद्धांजलि सभा में बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह और क्षेत्रीय मंत्री प्रदीप शुक्ला महानगर अध्यक्ष समेत तमाम बड़े नेताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर दिवंगत की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना किया। इस अवसर पर रणंजय सिंह जुगनू सांसद पीआरओ पवन दुबे सांसद प्रतिनिधि समरेंद्र सिंह समेत तमाम बीजेपी के बड़े नेता उपस्थित रहे।
आपको बता दें कि , बीते मंगलवार रात 11 बजे बीएचयू अस्पताल में इलाज के दौरान पिता की मौत की खबर मिलने के बाद रवि किशन बीएचयू पहुंचे। बीएचयू से मणिकर्णिका घाट तक अंतिम यात्रा निकाली गई थी।