रिपोर्ट: नंदनी तोदी
हरिद्वार: देश में कोरोना की लहर ने सभी को चिंता में डाल दिया है। जिस तरह मामले लगातार बढ रहे है, आशंका है कि कई फिर से लॉकडाउन न लग जाएं। इसी को लेकर सरकार सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने को लेकर काफी दबाव डाल रही है। वहीं धर्म और आस्था में डूबे लोगों को कोरोना को डर नहीं है और बढ़चढ़ कर कुम्भ में हिस्सा ले रहे है। इसी बीच अब टीवी की जाने मानी कलाकार देवोलीना भट्टाचार्य ने हरिद्वार में हो रहे शाही स्नान पर अपना गुस्सा व्यक्त किया है।
दरअसल, उत्तराखंड के हरिद्वार में चल रहे महाकुंभ पर बॉलीवुड के कई सितारों ने अपना गुस्सा व्यक्त किया था, अब टीवी की गोपी बहु के नाम से जाने जानी वाली, देवोलीना भट्टाचार्या ने अपनी नाराज़गी जताई है। देवो ने एक मीडिया चैनल की पोस्ट शेयर करते हुए ट्वीट कर लिखा,“ Wowww क्या यह #Corona मुक्त राज्य है ?? #सिर्फ पूछ रही हूँ?
Wowww Is this a #Corona free state ?? #justasking https://t.co/5Dq2bGHTBS
— Devoleena Bhattacharjee (@Devoleena_23) April 12, 2021
वहीं गोपी बहु ने एक और ट्वीट कर लिखा-‘जहां मुंबई की सोसाइटियों में मास्क पहनने और नियमों का पालन नहीं करने के कारण सील और दंडित किया जा रहा है। वहीं # हरिद्वार महाकुंभ 2021 एक ऐसा स्थान है जो शायद COVID19 से सुरक्षित है।’
Whereas in mumbai societies are getting sealed and penalising for not wearing masks and following rules.Other hand #HaridwarMahakumbh2021 looks like the only place which is #COVID19 protected or perhaps #COVIDIOTS 🙄
— Devoleena Bhattacharjee (@Devoleena_23) April 13, 2021
इतना हीं नहीं देवोलीना ने ऐक्ट्रेस रिचा चड्डा के कुंभ वाले पोस्ट पर भी रिएकशन दिया था। जिसमें ऋृचा चड्डा ने एक वीडियो शेयर किया था लिखा था- ‘महामारी को बढ़ाने वाला इवेंट।’