1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. गाजियाबाद: मॉक ड्रिल में बच्चों को सिखाया गया कैसे पाए आग पर काबू

गाजियाबाद: मॉक ड्रिल में बच्चों को सिखाया गया कैसे पाए आग पर काबू

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

(गाजियाबाद से संवाददाता नदीम शाइन की रिपोर्ट)

गाजियाबाद के नेहरू वर्ल्ड स्कूल में फायर विभाग की टीम ने बच्चों को जागरूक करने के लिए मॉक ड्रिल की। साथ ही स्कूली बच्चों को बताया गया कि, आग लगने के समय हमें किस प्रकार आग को बुझाने का प्रयास करना चाहिए।

इसके साथ ही फायर विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि, आग लगने की घटना इन दिनों बढ़ती जा रही है ऐसे में अगर किसी के घर के आस-पास या फिर कहीं कोई फंस जाए तो कैसे हमें सुझ-बुझ से अपने आप या किसी और जन को बचना चाहिए।

साथ ही उन्होंने बताया कि, जागरूकता फैलाकर हम आग से होने वाले नुकसान को कम कर सकते हैं। यह प्रदर्शन इसलिए किया गया, ताकि आमलोग एवं स्कूली बच्चे आग लगने पर खुद का बचाव करने के साथ आग पर काबू पा सके।

आपको बताते चलें कि, सिलेंडर में लगी आग पर काबू पाने के तरीके भी बताए। इसके लिए पानी से भीगे हुए कपड़े को गैस सिलेंडर पर चढ़ा कर आग बुझाकर दिखाया। फिर एक अस्थाई झोपड़ी का निर्माण कर उसमें आग लगाई गई और उसे काबू करके दिखाया गया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...