रिपोर्ट: सत्यम दुबे
मुंबई: देश में कोरोना महामारी के भयावह संक्रमण के चलते लोग दम तोड़ रहें हैं, देश में ऑक्सीजन और जरुरी दवाइयों के लिए हाहाकार मच गया है। कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा स्थिति खराब है महाराष्ट्र की, एक तरफ अस्पताल में इलाज के दैरान दम तोड़ रहे कोरोना मरीज, तो वहीं दूसरी तरफ अस्पतालों में लगी आग से भी लोग अपनी जान गंवा दे रहे हैं। हाल ही में एक कोविड अस्पताल में आग लगने से लगभग 24 मरीजों की जान चली गई थी। ऐसा ही एक मामला विरार से सामने आया है, जहां अब तक 13 मरीजों की आग में झुलसने से जान चली गई है।
Maharashtra | 13 people have died in a fire that broke out at Vijay Vallabh COVID care hospital in Virar, early morning today pic.twitter.com/DoySNt4CSQ
— ANI (@ANI) April 23, 2021
आपको बता दें कि मुंबई से सटे विरार इलाके के विजय वल्लभ कोविड अस्पताल में आग लग गई, जिसमें 13 लोगो ने अपनी जान गंवा दी। AC में शॉर्टसर्किट होने से अस्पताल में आग लगी। मिली जानकारी के मुताबिक अस्पताल का ICU सेंकड फ्लोर पर थाष आग सुबह 3 बजे के करीब लगी।
Maharashtra | 13 people have died after a fire broke out in the Intensive Care Unit (ICU) around 3am today. 21 patients including those in critical condition have been shifted to another hospital: Dr. Dilip Shah, official, Vijay Vallabh COVID care hospital, Virar pic.twitter.com/0GNUlHlgt4
— ANI (@ANI) April 23, 2021
अस्पताल के CEO दिलीप शाह ने बताया कि इस घटना में 13 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि अस्पताल में करीब 90 पेशेंट्स हैं। जिन पेशेंट्स को ऑक्सीजन की जररूत है उन्हें हम दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होने आगे बताया कि ICU से कुछ आग जैसा गिरा और 1-2 मिनट में आग फैल गई। सीईओ ने दावा किया कि रात में अस्पताल में डॉक्टर थे। यह पूछे जाने पर कि कितने स्टाफ ड्यूटी पर थे, शाह ठीक-ठीक संख्या नहीं बता सके।
एक समाचार चैनल के अनुसार अस्पताल में लगी आग पर काबू पाने के लिए वसई विरार महानगर पालिका की 10 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगी हुई थी। अस्पताल में मौजूद एक मरीज के साथ आए तीमारदार ने दावा किया कि एसी में शॉर्टसर्किट से आग लगी। उन्होंने बताया कि ICU में 15 पेशेंट थे। कयास लगाया जा रहा है सभी की झुलसकर मौत हो गई होगी। लेकिन अभीतक 13 लोगो के मौत की पुष्टी हुई है।
आपको बता दें कि हाल ही में मुंबई में एक और अस्पताल में आग लग गई थी, इस हादसे में 24 लोगो ने हम तोड़ दिया था।