सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के खिलाफ जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ दिनों एक्शन तेज कर दिया है। शनिवरा को अवंतीपुरा में जम्मू कश्मीर पुलिस ने एक ऑपरेशन में आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के कमांडर और दो दुर्दांत आतंकियों को घेर लिया।
पुलिस और सेना का कहना है कि वह घाटी के कई इलाकों से आतंकियों के सफाए के करीब पहुंच गई है, अवंतीपुरा में अब भी ऑपरेशन जारी है। दो दिन पहले ही सुरक्षाबलों ने जैश के मोस्ट वॉन्टेड आतंकी को ढेर कर दिया था।
ये घाटी में आकंत की पर्याय बन चुका था और दूसरे राज्यों को घाटी छोड़ने की धमकी दे चुका था। उस पर अपहरण और हत्या के कई मामले दर्ज थे।
पुलवामा जिले में शनिवार सुबह से हो रही इस मुठभेड़ में अब तक 2 आतंकियों को मार गिराया गया है। इस ऑपरेशन में सेना, एसओजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीमें शामिल हुई हैं।