1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. दिल्ली आग: मानसरोवर पार्क के DDA पार्किंग में लगी आग

दिल्ली आग: मानसरोवर पार्क के DDA पार्किंग में लगी आग

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

दिल्ली में आगजनी की घटना रोकने का नाम नहीं ले रहे ही है। ताजा घटना दिल्ली के शाहदरा इलाके मानसरोवर पार्क की डीडीए पार्किंग में आग लग गई। डीडीए पार्किंग में आग लगने से वहां खड़ी कई गाड़ियां जल गई है। इस घटना में 16 कार 9 बाइक और तीन स्कूटी जल गई है।

आपको बता कि मानसरोवर पार्क की डीडीए पार्किंग में देर रात आग लगने की घटना सामने आई। लेकिन अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। पुलिस इस घटना की जांच कर रही है।

आपको बता दें कि अभी तक दिल्ली में कई आगजनी की घटना हुई है।  कुछ समय पहले दिल्ली परिवहन विभाग के मुख्यालय में आग का तांडव देखने मिला था। बता दें कि दिल्ली में लगातार आग की कई घटनाएं सामने आ रही है। पिछले दिनों पटपड़गंज इलाके में भीषण आग लग गई थी। इसमें कई व्यक्ति घायल भी हुए,इसके आलाव पीरागढ़ी क्षेत्र में बैट्री की एक फैक्ट्री में आग लग गई थी और इसके बाद फैक्ट्री का एक बड़ा हिस्सा भीषण धमाके के साथ ध्वस्त हो गया था। हादसे में एक दमकलकर्मी की मौत हो गई।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...