दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जामनगर हाउस में आज नामांकन पत्र भरने पहुंचे, लेकिन पहले से वहां मौजूद निर्दलीय उम्मीदवारों के विरोध के कारण कई घंटे से ज्यादा वक्त से फंसे हैं। केजरीवाल 12 बजे के करीब जामनगर हाउस स्थित डीएम के ऑफिस पहुंचे थे, लेकिन निर्दलीय उम्मीदवारों ने उन्हें तुरंत ऐंट्री देने से यह कहकर रोका कि वे पहले से यहां अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। जबकि केजरीवाल का टोकन नंबर 45 है। अब केजरीवाल रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में अपनी बारी आने की प्रतीक्षा में बैठे हैं। वहीं, इसपर अब दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर निशाना साधा है।
मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि, ‘बीजेपी वालो! चाहे जितनी साजिश कर लो अरविंद केजरीवाल को न नॉमिनेशन भरने से रोक पाओगे और न ही तीसरी बार दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने से… तुम्हारी साजिशें कामयाब नहीं होंगी।’
बताते चलें कि, इससे पहले केजरीवाल सोमवार को पर्चा भरने पहुंचे थे लेकिन रोड शो में देरी होने के कारण वो लेट हो गए और अपना पर्चा दाखिल नहीं कर पाए। लेकिन आज केजरीवाल अपनी माता- पिता, पत्नी और बेटे के साथ नामांकन पत्र भरने के लिए आए हैं।
इसके आगे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि, बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल से पहले आज 45 उम्मीदवार पर्चे भरने के लिए लाइन में लगा दिए हैं। चुनाव आयोग जानबूझकर हर उम्मीदवार को आधा या एक घंटा दिए जा रहा है, जिसके कागज पूरे नहीं हैं उसे भी, जिसके प्रस्तावक नहीं हैं उनको भी, ताकि केजरीवाल को पर्चा भरने से रोका जा सके।