1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. नामांकन से पहले CM अरविंद केजरीवाल का रोड शो

नामांकन से पहले CM अरविंद केजरीवाल का रोड शो

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

दिल्ली विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है और सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों का भी ऐलान कर दिया है। जहां आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है तो वहीं बीजेपी और कांग्रेस ने भी अपने-अपने पत्ते खोल दिए हैं।आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत कई दिग्गज नेता अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

नामांकन से पहले सीएम का रोड शो

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज नई दिल्ली से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। लेकिन इससे पहले सीएम रोड शो के जरिए शक्ति प्रदर्शन करने जा रहे हैं। अरविंद केजरीवाल अपने सिविल लाइन स्थित घर से पहले बाल्मीकि मंदिर में पूजा करने के लिए जाएगे।

इसके बाद वाल्मीकि मंदिर से ही अरविंद केजरीवाल रोड शो की शुरूवात करेंगे। रोड शो का रूट- बाल्मीकि मंदिर-पंचकूइया मार्ग- सीपी इनर सर्किल- सीपी आउटर सर्किल- बाबा खड़ग सिंग मार्ग होते हुए पेटल चौक मेट्रो स्टेशन के पास खत्म होगा। वहीं, आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने जा रही चांदनी चौक से विधायक अलका लांबा भी आज नामांकन करेंगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...