1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. दिल्ली विधानसभा चुनाव: अकेले सरकार बनाने का दावा करना गलत-सिब्बल

दिल्ली विधानसभा चुनाव: अकेले सरकार बनाने का दावा करना गलत-सिब्बल

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर इन दिनों दिल्ली का माहौल काफी गर्म है। कांग्रेस के दिग्गज नेता कपिल सिब्बल ने एक सवाल के जबाव में कहा कि, हमें बड़े दावे नहीं करने चाहिए। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कहा कांग्रेस एक निर्णायक भूमिक जरूर निभा सकती है।

इसके साथ ही उन्होंने चुनाव बाद कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के साथ जाने वाले सवाल पर कहा कि पहले परिणाम आने दे उसके बाद हमारी रणनीति क्या होगी, यह उसी समय सभी को पता चल जाएगी।

दिल्ली चुनाव में रहने वाले अहम मुद्दे पर सिब्बल ने कहा इस बार सीएए और जामिया-जेएनयू में हिंसा अहम मुद्दे रहेंगे। इसके आलाव उन्होंने कहा सीएम केजरीवाल का इन मुद्दों पर कमजोर साबित हुए है। साथ ही उन्होंने कहा कि ना तो केजरीवाल जामिया गए और ना ही जेएनयू गए और ना ही कोई ठोस कदम उठाया है।

इसके आलाव उन्होंने कहा इस बार दिल्ली चुनाव में सीएए और एनआरसी बड़े मुद्दे रहने वाले है। जब उनसे पूछा गया कि क्या सीएए और एनआरसी हिंसा इस बार अहम चुनावी मुद्दे होंगे। तो उन्होंने इस पर हां कहा।

आपको बता दें कि कांग्रेस ने दिल्ली चुनाव के लिए 54 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी। कि दिल्ली में आठ फरवरी को मतदान होगा और 11 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। राजधानी में आप, बीजेपी और कांग्रेस में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...