1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. बिरनपुर कांड पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा ऐलान । मृतक परिवार के एक सदस्य को मिलेगी सरकारी नौकरी । 10 लाख रुपए दिया जाएगा मुआवजा

बिरनपुर कांड पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा ऐलान । मृतक परिवार के एक सदस्य को मिलेगी सरकारी नौकरी । 10 लाख रुपए दिया जाएगा मुआवजा

बिरनपुर हत्याकांड को लेकर भूपेश बघेल की बड़ी घोषणा, मृतक के परिवार के एक सदस्य को मिलेगी सरकारी नौकरी, पीड़ित परिवार को मिलेगी 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, बिरनपुर गांव पुलिस छावनी में तब्दील

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

छत्तीसगढ़ः बेमेतरा जिले के बिरनपुर हत्या कांड को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिरनपुर में दिवंगत भुनेश्वर साहू के परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी साथ ही 10 लाख रू की आर्थिक सहायता की राशि भी प्रदान की जाएगी। गैरतलब है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के पदाधिकारियों की मुख्यमंत्री से मुलाक़ात के बाद मुख्यमंत्री द्वारा ये निर्णय लिया गया। साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू एवं अन्य पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से मुलाक़ात की। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने कमिश्नर के नेतृत्व में उच्च स्तरीय प्रशासकीय जाँच के निर्देश दिए साथ ही एक सप्ताह में जाँच रिपोर्ट देने के निर्देश भी दिए।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश वासियों से शांति और सद्भावना बनाए रखने की अपील की है। गांव में कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए 1000 पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। गांव की गलियों में भी बैरिकेडिंग कर दी गई है। बेमेतरा, दुर्ग, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव और कवर्धा के पुलिस अधीक्षक मौके पर मौजूद हैं। बिरनपुर गांव को पुलिस ने सील कर दिया है। यहां धारा 144 तो लागू है ही, साथ ही अब बाहर से किसी को आने-जाने की अनुमति नहीं है। यहां तक कि जनप्रतिनिधियों और मीडिया पर भी पाबंदी लगा दी गई है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...