बुलंदशहर की पांच छात्राएं पीएम मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में शामिल होंगी। बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने से पहले पीएम मोदी 20 जनवरी को इण्टर के छात्र-छात्राओं से चर्चा करेंगे।
परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में 5 छात्र छात्राओं का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर हुआ है। पांचों चयनित छात्र- छात्राओं को 19 जनवरी को डीआईओएस राजधानी दिल्ली लेकर जाएगें।
आपको बताते चलें कि, पीएम मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में चयनित छात्र बुलन्दशहर के अलग अलग स्कूलों के कक्षा 12वीं के छात्रा हैं। वहीं इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए छात्र-छात्रा बेहद उत्साहित हैं।
आज़ाद पब्लिक स्कूल की छात्रा स्नेहा महरोत्रा ने कहा है कि, वह दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी से स्टूडेंट्स के लिये तनाव मुक्ति के टिप्स लेंगीं।