मुंबई : बॉलीवुड में किसी भी एक्ट्रेस के लिए हॉट या बोल्ड होना कोई बड़ी बात नहीं है। क्योंकि कहा जाता है कि जो दिखता है वहीं बिकता है। जिसे लोग देखने और खरीदने में यकीन करते है। लेकिन जब किसी एक्ट्रेस को किसी के सामने बिना कपड़ों के जाना हो या फोटोशूट कराना है तो, वे थोड़ा असहज महसूस करती है। लेकिन बॉलीवुड में एक ऐसे सेलेब्रिटी फोटोग्राफर है जिनके सामने बॉलावुड की हसीनाएं बेझिझक टॉपलेस, बैकलेस या बिना कपड़ों के नजर आती है।
हम बात कर रहे है फोटोग्राफर डब्बू रतनानी, की जिन्होंने बिपाशा, सनी लियोनी, कियारा आडवाणी, श्रद्धा कपूर और आलिया भट्ट जैसे कई एक्ट्रेसेज के टॉपलेस फोटो कैमरे में कैद किये है। बॉलीवुड की कई हसीनाएं उनके कैमरे में कैद होने के बेताब रहते है।
बिपाशा बसु
बिपाशा बसु ने अपने टॉपलेस फोटो में बिस्तर पर चादर लपेट कर पोज दिया है।
आलिया भट्ट
इस तस्वीर में आलिया भट्ट ने टॉपलेस शूट के दौरान हाथ में बिल्ली को पकड़ा हुआ है।
दिशा पाटनी
इस शूट के लिए दिशा पाटनी ने ब्लैक पेंटी के अलावा कुछ नहीं पहना हुआ है, उनके इस पोज को लेकर वह काफी चर्चा में रही थीं।
कृति सेनन
कृति सेनन ने डब्बू को पोज देते हुए अपने सीने पर एक हेट रखा हुआ है, उनकी इस तस्वीर की काफी तारीफ हुई थी।
कियारा आडवानी
कियारा आडवानी ने डब्बू रतनानी के लिए जो टॉपलेस पोज दिया था उसमें वह पत्तों में छिपी नजर आई थीं। इस तस्वीर का सोशल मीडिया पर काफी मजाक बनाया गया था।
परिणीति चोपड़ा
इस टॉपलेस तस्वीर में परिणीति चोपड़ा एक कचड़े की ट्रॉली में नजर आई थीं। उनके इस क्रिएटिव अंदाज को काफी पसंद किया गया था।
रिया सेन
रिया सेन ने इस टापलेस तस्वीर में अपने बालों को आगे किया हुआ है, उनका ये अंदाज उनके फैंस को घायल कर गया था।
सनी लियोनी
सनी लियोनी अपने टॉपलेस शूट में एक बड़ी सी किताब को हाथ में लिए बैठे नजर आ रही हैं।
विद्या बालन
विद्या बालन को लोग अक्सर साड़ी में देखते हैं, लेकिन उनके इस टॉपलेस पेंटर वाले पोज ने इंटरनेट पर आग लगा दी थी।
श्रद्धा कपूर
श्रद्धा कपूर ने इस तस्वीर में अपने फ्लॉलेस बैक को फ्लॉन्ट किया था। उनकी इस तस्वीर ने काफी तारीफें पाई थीं।
बता दें कि बहुत जल्द आपको किसी और एक्ट्रेस की टॉपलेस या हॉट फोटोज देखने को मिल सकते है। क्योंकि डब्बू रतनानी ने सोशल मीडिया पर अपने नए कैलेंडर का ऐलान किया है। जिसे वे हर साल लॉन्च करते है।