1. हिन्दी समाचार
  2. bollywood
  3. Bollywood में छाया मातम, इस मशहूर actor का हुआ निधन…

Bollywood में छाया मातम, इस मशहूर actor का हुआ निधन…

बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके मशहूर कॉमेडियन, एक्टर और शायर मुश्ताक मर्चेंट (Mushtaq Merchant) अब हमारे बीच नहीं रहे है। आज सोमवार 27 दिसंबर को मुंबई के होली फैमिली हॉस्पिटल में उनका निधन हो गया। बता दें 67 साल के मुश्ताक मर्चेंट लंबे समय से डायबिटीज से जूझ रहे थे।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

रिपोर्ट:पायल जोशी

मुंबई: बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके मशहूर कॉमेडियन, एक्टर और शायर मुश्ताक मर्चेंट (Mushtaq Merchant) अब हमारे बीच नहीं रहे है। आज सोमवार 27 दिसंबर को मुंबई के होली फैमिली हॉस्पिटल में उनका निधन हो गया। बता दें 67 साल के मुश्ताक मर्चेंट लंबे समय से डायबिटीज से जूझ रहे थे। मुंबई में पैदा हुए मुश्ताक ने कई फिल्मों में काम किया। जिसमें ‘सीता और गीता’, ‘जवानी दीवानी’, ‘सागर’, ‘प्यार का साया’ और ‘फिफ्टी फिफ्टी, ‘शोले’ और ‘हाथ की सफाई’ है जैसी अनेक फिल्में हैं।

हालांकि शोले मूवी रिलीज हुई तो उनका सीन लोगों को देखने को नहीं मिला। इसकी वजह थी फिल्म की लंबाई। फिल्म की इतनी लंबी थी जिस कारण से उनका रोल काट दिया था। मुश्ताक मर्चेंट ने ‘शोले’ में दो भूमिकाएं निभाईं थी, एक ट्रेन ड्राइवर की और दूसरी जिसमें जय और वीरू ने प्रतिष्ठित गीत ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे’ से ठीक पहले उसकी मोटर साइकिल चुरा ली।  इसके अलावा उन्होंने कई फिल्में भी लिखी हैं। जिसमें ‘प्यार का साया’, ‘लाड साहब’, ‘सपने साजन के’, और ‘गैंग’।

बता दें कि मुश्ताक मर्चेंट डायबिटीज से पीड़ित थे। इस बीमारी से परेशान होकर उन्होने 16 साल पहले ही एक्टिंग को अलविदा कह दिया था। इसके बाद वो सूफी बन गए थे और केवल धार्मिक कामों में खुद को बिजी रखते थे। इसके साथ ही मुश्ताक शेर भी लिखते थे और गाहे-बगाहे किसी मशायरे में नजर आते थे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...