1. हिन्दी समाचार
  2. bollywood
  3. इंदौर में लता मंगेशकर के नाम पर संगीत अकादमी बनेगी, प्रतिमा भी स्थापित होगी: शिवराज सिंह ने की घोषणा

इंदौर में लता मंगेशकर के नाम पर संगीत अकादमी बनेगी, प्रतिमा भी स्थापित होगी: शिवराज सिंह ने की घोषणा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को घोषणा की कि इंदौर में लता मंगेशकर की याद में संगीत अकादमी शुरू होगी। साथ ही उनकी जन्मस्थली इंदौर में उनकी प्रतिमा भी लगाई जाएगी।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

रिपोर्ट :- अतुल विश्वकर्मा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को स्मार्ट सिटी पार्क में स्वर कोकिला लता मंगेशकर की स्मृति में वृट का पौधा लगाया। इससे पहले मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय लता मंगेशकर के चित्र पर माल्यापर्ण और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही चौहान ने घोषणा कि इंदौर में लता मंगेशकर के नाम से संगीत अकादमी, संगीत महाविद्यालय, संगीत संग्रालय की स्थापना की जाएगी। साथ ही उनकी इंदौर में प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी। जो सभी को प्रेरणा देगी।

 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लता दीदी के जाने से हर घर को लग रहा है कि उनका कोई अपना चला गया। उनकी क्षति की पूर्ति नहीं हो सकती है। लता जी के बिना न संगीत जाना जाएगा और ना ही यह देश जाा जाएगा। लेकिन यह सच है कि वह हमारे बीच अपने गीत और संगीत के माध्यम से बनी रहेगी।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...