नई दिल्ली : बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी (Shabana Azmi) ऑनलाइन ठगी (Online Fraud) का शिकार हो गई हैं। शबाना ने गुरुवार को ट्विटर पर इस बाबत जानकारी दी और फैन्स को ऐसी धोखाधड़ी से सचेत रहने की सलाह दी। शबाना ने बताया कि वह ऑनलाइन पेमेंट के स्कैम में ठगी का शिकार हुई हैं। उन्होंने ऑनलाइन शॉपिंग की थी और एडवांस पेमेंट कर दी। शबाना ने एक शराब की दुकान से कुछ ऑर्डर (Liquor Home Delivery) किया था। अपने ट्वीट में ऑर्डर की पेमेंट डिटेल शेयर करने के साथ ही उन्होंने बताया कि उन तक यह सामान अभी तक नहीं पहुंचा है। यही नहीं, अब जब वह उस दुकान के कथित नंबर पर फोन लगा रही हैं तो कोई उनका कॉल भी नहीं उठा रहा।
ट्विटर पर बताया, किस पेटीएम अकाउंट में किया था पेमेंट
अपनी परेशानी ट्विटर पर शेयर करते हुए शबाना आजमी ने फैन्स से कहा कि वह ऐसे धोखेबाजों से सचेत रहें। शबाना ने ट्वीट में लिखा, ‘सावधान, मैं ठगी का शिकार बन गई हूं। #Living Liquidz को मैंने ऑर्डर दिया था। इसके लिए पहले ही पैसे भी पेमेंट कर दिए, लेकिन अभी तक आइटम की डिलिवरी नहीं हुई है। उन लोगों ने मेरा फोन उठाना भी छोड़ दिया है। मैंने अकाउंट नंबर 919171984427, IFSC- PYTM0123456 में पैसे पेमेंट किए थे। यह living liquidz का पेटीएम बैंक अकाउंट है।’
यूजर्स बोले- पुलिस में शिकायत कीजिए
शबाना ने इस ट्वीट के फौरन बाद उनके साथ ठगी का यह मामला वायरल हो गया। फैन्स और यूजर्स उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए सुझाव देने लगे। मुंबई के अंधेरी लोखंडवाला-ओशिवारा सिटिजन ऑर्गेनाइजेशन उन यूजर्स में रहे, जिन्होंने शबाना के ट्वीट पर सबसे पहले कॉमेंट कर उनकी मदद करने की कोशिश की। इस ऑर्गेनाइजेशन ने शबाना को सुझाव दिया कि वह इस बाबत पुलिस में शिकायत दर्ज करवाए।
‘मैडम, आपको उस दुकान ने नहीं, ठगों ने लूटा है’
इस ऑर्गेनाइजेशन ने शबाना के ट्वीट पर कॉमेंट करते हुए लिखा, ‘मैडम Google पर शराब की दुकानों के जो नंबर दिखाए जाते हैं, उनमें से 99% फर्जी होते हैं। आपको ‘लिकर लिक्विडिज’ ने धोखा नहीं दिया, बल्कि किसी सामान्य ठगों ने आपको लूटा है। कृपया पुलिस में शिकायत दर्ज करें और इस मुद्दे पर जागरुकता बढ़ाएं, क्योंकि जिसमें हजारों लोगों की मेहनत की कमाई की इसी तरह लूट हुई है।’
कई यूजर्स ने ऑनलाइन ठगी के अपने अनुभव को साझा किया
दूसरी ओर, ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए कई यूजर्स ने ऑनलाइन ठगी के अपने अनुभव को साझा किया है। एक यूजर ने लिखा, ‘लिविंग लिक्विडिज के नाम पर नकली नंबर / लोग हैं, मैं व्यक्तिगत रूप से एक ही नंबर से धोखाधड़ी के 3 मामलों को जानता हूं, जिनमें 42 हजार रुपये की ठगी हुई।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘क्या यह शराब की दुकान का घोटाला है, जो पूरे मुंबई में फैला हुआ है?’
क्या शबाना आजमी के लौट आएंगे पैसे?
आपको बता दें कि इस पूरे मामले में शबाना आजमी की ओर से कोई नया अपडेट नहीं आया है। उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत की है या नहीं, इसको लेकर भी जानकारी नहीं है।