1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. गया में उत्पाद विभाग की टीम ने 25 लाख रुपये की शराब की जब्त, दो आरोपी भी गिरफ्तार

गया में उत्पाद विभाग की टीम ने 25 लाख रुपये की शराब की जब्त, दो आरोपी भी गिरफ्तार

गया में उत्पाद विभाग की टीम को दोहरी कामयाबी मिली है।उत्पाद विभाग की टीम ने डोभी में शुक्रवार को वाहन जांच के दौरान टाटा ट्रक से 250 कार्टून ब्लैक ब्राइड व्हिस्की के साथ एक चालक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चालक की पहचान वैशाली जिला के लालगंज निवासी संजय राय के रूप में की गई है।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

गया में उत्पाद विभाग की टीम को दोहरी कामयाबी मिली है।उत्पाद विभाग की टीम ने डोभी में शुक्रवार को वाहन जांच के दौरान टाटा ट्रक से 250 कार्टून ब्लैक ब्राइड व्हिस्की के साथ एक चालक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चालक की पहचान वैशाली जिला के लालगंज निवासी संजय राय के रूप में की गई है।

उत्पाद इस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि जांच के दौरान एक ट्रक से 250 कार्टून लगभग 2300 लीटर ब्लैक ब्राइड व्हिस्की के साथ ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है। चालक से पूछताछ के दौरान ट्रक बताया कि धनबाद से शराब की खेप ले कर वैशाली जिला जा रहा था। उन्होंने बताया कि इसकी बाजार में मूल्य लगभग 25 लाख रुपये है।मामले की छानबीन कर उसे जेल भेज दिया जाएगा।
वहीं दूसरी ओर जाँच के दौरान एक निशान ट्रेनों कार से 384 बोतल करीब 180 लीटर ब्लैक ब्राइड व्हिस्की के साथ एक शराब करवारी को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार युवक की पहचान झारखंड के गिरिडीह निवासी वसीम अख्तर के रूप में की गई है। उत्पाद स्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि झारखंड की ओर से आ रही कार को हमारे पुलिसकर्मी रोकने का प्रयास किया तो वह स्पीड ब्रेकर को तोड़ते हुए भागने की कोशिश किया हालांकि डोभी थाना के समीप उसे खड़े होकर पकड़ लिया गया। मौके पर कार चालक भागने में सफल रहा वही कार में बैठे एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...