शनि एक ऐसे ग्रह है जो ईमानदार और न्याय प्रिय है। शनि के गोचर से हर राशि प्रभावित होती है और उसका कारण है उनकी धीमी चाल। वो एक राशि में ढाई साल तक रहते है तो जाहिर सी बात है कि उनका राशियों पर प्रभाव लम्बे समय तक रहता है।
इस समय शनि देव मकर राशि में गोचर कर रहे है और 23 सितम्बर तक वो वक्री रहने वाले है। इस दौरान दो राशियों को उनके इस मकर में गोचर से बेहद फायदा होने वाला है। आइये जानते है इन दो राशियों के बारे में –
1 -मेष राशि : इस राशि के जातकों के लिए इस दौरान शनि का गोचर दशम स्थान में हो रहा है जो की कर्म स्थान है। आपको बता दे कि इस भाव में इंसान के कर्म का विचार किया जाता है और जब शनि का गोचर इस भाव में होता है तो जातक को नए नए अवसर प्राप्त होते है।
2 वृष राशि : इस राशि के जातक ढाई साल से शनि की ढैया में थे और इन्होने काफी कठिन समय भी देखा है। लेकिन अब शनि का गोचर इनके भाग्य में आ गया है। यह स्थान धर्म कर्म पिता और गुरुओं का स्थान है। इस गोचर में ना सिर्फ लाभप्रद यात्राएं होंगी बल्कि गुरुओं के साथ से तरक्की और सफलता निश्चित है।