माघ महीनें में पड़ने वाली अमावस्या को मौनी अमावस्या के नाम से जाना जाता है, 24 तारीख शुक्रवार को माघ मास की अमावस्या है, इस दिन करोड़ो लोग तीर्थराज प्रयागराज में डुबकी लगाकर दान पुण्य कमाते है।
इस दिन का ज्योतिषीय महत्व यह है कि इस दिन सूर्य और चन्द्रमा दोनों मकर राशि में होते है और यह दिन साल में एक बार आता है, वही इसी दिन शनि भी अपनी राशि बदल कर मकर राशि में आ रहे है तो ऐसे में इस दिन मकर राशि में त्रिग्रही योग बनेगा तो आइये जानते है कि 12 राशियों पर इस योग का क्या प्रभाव रहने वाला है।
इस राशि के जातकों के लिए सूर्य शनि चंद्र का गोचर दशम स्थान से हो रहा हैं जिसके कारण आपको आपकी मेहनत का फल मिलेगा वही कार्य स्थल पर सफलता मिलने के योग दिखाई दे रहे है।
आपके लिए शनि सूर्य चंद्र का गोचर भाग्य स्थान यानी नवें भाव से हो रहा है जिसके कारण आपको अपने भाग्य का साथ मिलेगा वही धार्मिक यात्राओं का योग बनता हुआ दिखाई दे रहा है।
इस राशि के जातकों के लिए शनि सूर्य चंद्र का गोचर आठवें भाव से हो रहा है जिसके कारण थोड़ी भाग दौड़ में आपकी वृद्धि हो सकती है वही आकस्मिक चोट लगने के योग दिखाई दे रहे है।
आपके लिये शनि सूर्य चंद्र का गोचर सप्तम स्थान से हो रहा है जिसके कारण आपका अपने जीवनसाथी के साथ थोड़ा सा तनाव बना रह सकता है वही व्यवसाय में भी आपकी दैनिक आय प्रभावित हो सकती है।
इस राशि के जातकों के लिए शनि सूर्य चंद्र का गोचर छठे स्थान से हो रहा है जिसके कारण किसी पुरानी बीमारी से निजात मिल सकती है, वही इस दौरान आप अपने शत्रुओं पर हावी रहने वाले है।
आपके लिए शनि सूर्य चंद्र का गोचर पंचम स्थान से हो रहा है और इस दौरान प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे जातकों के लिए समय शुभ रहने वाला है वही संतान पक्ष की और से भी आपको कोई अच्छा समाचार मिल सकता है।
इस राशि के जातकों के लिए शनि सूर्य चंद्र का गोचर चौथे स्थान से हो रहा है जिसके कारण आपके परिवार में किसी मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है, हालांकि इस दौरान आपको माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा।
आपके साहस में वृद्धि होगी वही इस दौरान आपको छोटी यात्राओं से लाभ मिलने के योग दिखाई दे रहे है।
इस राशि के जातकों के लिए शनि सूर्य चंद्र का गोचर दूसरे भाव यानि वाणी भाव से गोचर करेगा, इस दौरान आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा वहीं कोशिश करिये की आय और व्यय का संतुलन बना रहे।
आपके लिये शनि सूर्य चंद्र का गोचर लग्न से ही हो रहा है जिसके प्रभाव से आपके आत्म सम्मान में वृद्धि होगी वही समाज में मान सम्मान प्राप्त होगा।
इस राशि के जातकों के लिये शनि सूर्य चंद्र का गोचर बारहवें स्थान से हो रहा है जिसके कारण आपको विदेश से धन लाभ होने की उम्मीद है वही यात्राओं से आपको लाभ होगा।
आपके लिये शनि सूर्य चंद्र का गोचर लाभ स्थान यानी ग्यारहवें भाव से हो रहा है जिसके प्रभाव से आपके लाभ में वृद्धि होगी वहीं बड़े भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा।